चिश्ती फाउंडेशन अजमेर ने भी पहल का किया स्वागत
एक लाख से अधिक लोगों तक पहुंचेगा अल्पसंख्यक मोर्चा
e-Rise news network
भाजपा अल्पसख्ंयक मोर्चा की ओर से ईद के अवसर पर देशभर में गरीब मुसलमानों को सौगात ए मोदी किट दिए जाने की पहल का चिश्ती फाउंडेशन अजमेर ने स्वागत किया है। फाउंडेशन के चैयरमेन हाजी सैयद सलमान चिश्ती ने अपने बयान में सौगात ए मोदी किट को ईद के अवसर पर गरीब मुसलमानों को तोहफा बताया है और कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के नारे को सार्थक करते हैं। सौगात-ए-मोदी किट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की विधानसभा क्षेत्र सांगानेर से किया जाएगा। इसमें जरूरतमंद मुस्लिम बहनों को राशन सामग्री का किट वितरित किया जाएगा। प्रदेश की सभी 200 विधानसभाओं में करीब 1 लाख 786 जरूरतमंद बहनों को यह किट वितरित किए जाएंगे। यह जानकारी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती ने दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ, सबका विकास और सबका कल्याण की अवधारणा पर कार्य किया। इसके चलते ईद जैसे महापर्व पर मुस्लिम समुदाय की जरूरतमंद बहनों के लिए सौगात ए मोदी किट का वितरण करने की घोषणा से समुदाय में खुशी का माहौल है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी राजस्थान के विकास में सभी समाज, समुदाय और वर्गों को साथ में लेकर चल रहे हैं। भाजपा की नीति अंत्योदय की है और इस नीति पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कार्य कर रहे हैं। फिर चाहे अल्पसंख्यक वर्ग को आवास देने का मामला हो, उज्जवला योजना में रसोई गैस सिलेंडर देने का मामला हो या फिर मेवात बोर्ड के लिए बजट में अलग से धनराशि जारी करने का मामला हो, मुस्लिम बहनों को तीन तलाक कानून बनाकर संबल प्रदान करने का मामला हो, भाजपा सरकार हर वर्ग के हितों का ध्यान रखते हुए कार्य योजनाओं का संचालन कर रही है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का आभार।