e-Rise news network
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का इंतजार फैंस को बेसब्री से है. इस फिल्म में सलमान को जबरदस्त एक्शन करते देखा जाने वाला है. डायरेक्टर ए आर मुरुगदास के निर्देशन में बनी ‘सिकंदर’ के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने की भी उम्मीद है. सलमान खान को पिछली बार ‘टाइगर 3’ में देखा गया था. नवंबर 2023 में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक कमाई की थी. अब लगभग डेढ़ साल के बाद भाईजान बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. ऐसे में दर्शकों की उम्मीदे… सिकंदर की एडवांस बुकिंग
30 मार्च, रविवार के दिन सलमान खान की ‘सिकंदर’ सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ईद के मौके पर आ रही इस पिक्चर की एडवांस बुकिंग, 26 मार्च की सुबह खुली है. बुकिंग खुलने के कुछ वक्त में ही इसकी हजारों टिकट बिक गईं. सैकनिल्क के अनुसार, अभी तक यानी 26 मार्च दोपहर 3 बजे तक ‘सिकंदर’ की लगभग 78 हजार टिकट बिक चुकी हैं.